नूरी जामा मस्जिद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, यूपी सरकार का एक्शन, VIDEO
यूपी की योगी सरकार ने अवैध निर्माण पर ऐक्शन लिया है. सड़क चौड़ीकरण के कारण अतिक्रमण के दायरे में आ रही ललौली स्थित नूरी जामा मस्जिद पर मंगलवार सुबह प्रशासन बुलडोजर चल गया. यह मस्जिद यूपी के फतेहपुर में स्थित है.
भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अतिक्रमण के दायरे में आने वाले हिस्से को जमींदोज किया जा रहा है. एएसपी, एडीएम, आरएएफ, पीएसी समेत कई थानो का फोर्स मौके पर मौजूद हैं.
बता दें कि बीते 24 सितम्बर को पीडब्ल्यूडी ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया था. उस दौरान मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगो ने स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह का समय मांगा था. लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
फतेहपुर, यूपी की 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद को 5 बुलडोजर से गिराया जा रहा। हाइवे चौड़ीकरण के लिए इसे हटाया जा रहा।
मस्जिद मुतव्वली ने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इस पर 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है। pic.twitter.com/c9YCwupDc3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 10, 2024
फतेहपुर के ललौली में नूरी मस्जिद का एक हिस्सा गिराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि मस्जिद PWD की ज़मीन पर बनी है। इस जमीन का इस्तेमाल सड़क को चौड़ा करने में किया जाएगा। #Fatehpur #Encroachment @NBTLucknow pic.twitter.com/5B2tA1MilZ
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) December 10, 2024