बदमाशों के हौसले बुलंद….! पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बस इतनी सी बात पर कर दिया मर्डर

Bulandshahr Murder At Petrol Pump (1)
The Hindi Post

बुलंदशहर | उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जौली गांव के पास सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात सनसनीखेज वारदात हुई. बाइक सवार दो हथियारबंद हमलावरों ने पंप मैनेजर राजू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बोतल में पेट्रोल देने से मना करने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, बीती रात दो लोग बाइक से पेट्रोल पंप पर आए. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल में 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया. इसके बाद उन्होंने पंप कर्मियों से एक खाली बोतल में भी पेट्रोल देने की मांग की. पंप के सेल्समैन ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए बोतल में पेट्रोल देने से इनकार कर दिया. इस बात पर दोनों हमलावरों और पंप कर्मियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर पंप मैनेजर राजू शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इससे नाराज हमलावरों ने राजू पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली लगने से घायल राजू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है.

एसएसपी ने कहा, “दोनों हमलावरों ने पहले मोटरसाइकिल में तेल डलवाया, फिर बोतल में पेट्रोल मांगा. मना करने पर विवाद हुआ और मैनेजर पर गोली चला दी गई. हमलावर फरार हो गए हैं, लेकिन उनकी तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप पर ऐसी वारदात पहली बार हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पंप कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी वजह का पता लगाया जा सके. एसएसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!