सड़क पर खूनी खेल, लड़के ने लड़की पर चाकू से किए ताबड़तोड़ प्रहार, फिर…

Knife AI Photo Depositphotos_767625268_XL (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo) - Credit: EP

The Hindi Post

दिल्ली कैंट के किर्बी प्लेस इलाके से गर्लफ्रेंड पर चाकू से सरेआम ताबड़तोड़ हमले की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यह घटना रविवार देर रात की है. घटना यह है कि दिल्ली कैंट निवासी आशिक ने खौफनाक कदम उठाते हुए महिला मित्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. वारदात के बाद से इस घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की खून से लथपथ है और गंभीर रूप से घायल बैठी है. उसके बगल में एक युवक अचेत अवस्था में फुटपाथ पर पड़ा है.

दिल्ली पुलिस को एक राहगीर ने रविवार (6 अप्रैल) की रात इस घटना की जानकारी दी. सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे वहां गंभीर रूप से घायल लड़की मिली, लड़की के गले पर चाकू के निशान थे. पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

फिलहाल, दोनों का इलाज दीन दयान अस्पताल में चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ‘‘लड़की की गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं. घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हमला क्यों किया गया है? ’’

दिल्ली पुलिस ने अभी दोनों का बयान नहीं लिया है डॉक्टर ने अभी मना किया है. दिल्ली पुलिस आज दोपहर में दोनों का बयान दर्ज करेगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है?

साउथ वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 6 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:30 बजे दिल्ली कैंट थाना पुलिस को जानकारी मिली किर्बी प्लेस बस स्टॉप पर एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया है. डीसीपी ने बताया कि घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय अमित के रूप में हुई है जो दिल्ली कैंट इलाके का रहने वाला है. जबकि युवती 19 वर्ष की है और वो ओल्ड नांगल दिल्ली कैंट की रहने वाली है.

डीसीपी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि अमित और लड़की पिछले एक साल से दोस्त थे. हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद अमित ने यह खौफनाक कदम उठाया था. आरोपी अमित ने वीएल के गले और पेट की बाई ओर पर चाकू से कई वार किए और खुदपर भी जानलेवा हमला किया. दिल्ली कैंट थाने में आरोपी अमित के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!