चार्जिंग में लगे फोन में भीषण विस्फोट, बुजुर्ग की गई जान

सांकेतिक तस्वीर (फोटो : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन के बड़नगर तहसील में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां, चार्जिंग में लगे मोबाइल में विस्फोट हो गया. इससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई. धमाका इतने जोरदार था कि शख्स के चिथड़े उड़ गए. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को 68 वर्षीय दयाराम बारोड़ अपने घर पर मोबाइल को चार्ज कर रहे थे. इसी दौरान वो फोन पर बात भी कर रहे थे. अचानक विस्फोट हो गया. इससे उन्हें गंभीर चोटें आई. उनके शरीर के चिथड़े उड़ गए.

पुलिस के अनुसार, फोन चार्जिंग पर था. ब्लास्ट इतना जबरदस्त हुआ कि दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई. उनका गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि फोन में ब्लास्ट हुआ था. मौके पर कोई अन्य विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि दयाराम के घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!