रमजान के दौरान मस्जिद में जोरदार धमाका, फर्श और दीवारों में आई दरारें, दो युवकों ने जेलेटिन का…

ब्लास्ट के बाद मस्जिद को पहुंचा नुकसान, मस्जिद की दीवारों और फर्श पर आ गई है दरारें
महाराष्ट्र के बीड जिले की एक मस्जिद में धमाका हुआ है. यह धमाका ईद के ठीक एक दिन पहले रविवार को हुआ. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, धमाका जिलेटिन की छड़ों के कारण हुआ.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मस्जिद में पीछे के दरवाजे से घुसा और उसने कथित तौर पर जिलेटिन की छड़ें रख दी जिससे विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि मस्जिद की फर्श टूट गई और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं.
गांव के प्रधान ने तलवाड़ा पुलिस को सुबह करीब 4 बजे इस बारे में सूचना दी. सूचना मिलने पर बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
एक अधिकारी ने कहा, “विस्फोट जिलेटिन की छड़ों से हुआ है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गांव में कानून-व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. मामले की जांच जारी है.”
फिलहाल मामले की जांच जारी है.