प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस भाजपा उम्मीदवार को लोकसभा उपचुनाव में हराया था उन्होंने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, कांग्रेस नेत्री का निर्वाचन रद्द करने की मांग

The Hindi Post

13 नवंबर को वायनाड में लोकसभा उपचुनाव हुए थे. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी की जीत हुई थी. उन्होंने बीजेपी की नव्या हरिदास को हराया था.

अब नव्या हरिदास ने केरल हाई कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने शुक्रवार को केरल हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती दी है.

नव्या ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का सही खुलासा नहीं किया था. नव्या की शिकायत के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा ने सही जानकारी नहीं दी. “उन्होंने (प्रियंका गांधी) चुनाव आयोग के मानदंडों का उल्लंघन किया है और इसलिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.”

नव्या ने यह भी मांग की कि प्रियंका की चुनाव में जीत को रद्द किया जाना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी.
प्रियंका को 6,22,338 वोट मिले थे जबकि सीपीआई के सत्यन मोकेरी 2,11,407 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. नव्या हरिदास 1,09,939 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया था कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये की चल और 13.89 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. हलफनामे में उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 37.91 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. वहीं प्रियंका गांधी के ऊपर 15 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज भी है तो वहीं पति रॉबर्ट वाड्रा पर 10,03,30,374 रुपये की देनदारी है.

सोने व चांदी की बात करें को चुनावी हलफनामे के मुताबिक प्रियंका गांधी के पास 59.83 किलो के चांदी से बने सामान हैं. इनकी टोटल कीमत 29.55 लाख रुपये है. वहीं उनके पास 4.41 किलो के जेवर हैं, जिसमें 2.5 किलो सोना है. इनकी कीमत 1 करोड़ 15 लाख 79 हजार रुपये है. प्रियंका गांधी के पास होंडा सीआरवी कार भी है. वहीं लैंड की बात करें तो हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 2 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की फार्मिंग लैंड है और उनका घर 48,997 वर्ग फीट क्षेत्र में बना है जो शिमला में स्थित है.

Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!