महाराष्‍ट्र में बीजेपी की आंधी, सहयोगी दलों के कुल सीटों से भी पार्टी चल रही बहुत आगे

सांकेतिक तवसीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | महाराष्ट्र व‍िधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है. रुझानों में पार्टी अपने गठबंधन के साथ‍ियों को म‍िलीं कुल सीटों से भी बहुत आगे चल रही है. इसी प्रकार चुनाव में बीजेपी का स्‍ट्राइक रेट भी अन्‍य दलों की तुलना में बहुत शानदार रहा है.

चुनाव आयोग के आध‍िकार‍िक आंकड़ों के अनुसार, खबर ल‍िखे जाने तक बीजेपी 126 सीटों पर आगे चल रही थी, जबक‍ि महयुत‍ि में शाम‍िल उसकी सहयोगी पार्ट‍ियां श‍िव सेना व राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी क्रमश: 55 और 39 सीटों पर आगे थी. इस प्रकार बीजेपी श‍िवसेना व राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कुल सीटों भी बहुुत आगे है. दूसरी तरफ महाव‍िकास अघाड़ी में शाम‍िल कांग्रेस 21, श‍िवसेना(यूबीटी) 18 और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरद पवार) 12 सीटों पर आगे चल रही थी.

इसी प्रकार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का स्‍ट्राइक रेट भी दूसरी पार्ट‍ियों की तुलना में बहुत अच्‍छा रहा है. महायुत‍ि गठबंधन में शाम‍िल भाजपा 145 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से वह 125 सीटों पर आगे चल रही है. इस प्रकार उसका स्‍ट्राइक रेट लगभग 85 प्रत‍िशत है. दूसरी तरफ महायुत‍ि में शाम‍िल दूसरी सबसे बड़ी पार्टी श‍िवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़कर 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस प्रकार उसका स्‍ट्राइक रेट 71 प्रत‍िशत है. महायुत‍ि की तीसरी प्रमुख पार्टी राष्‍ट्रवारी कांग्रेस पार्टी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें से वह रुझानों में 38 सीटों पर आगे चल रही है. उसका स्‍ट्राइक रेट 62 प्रत‍िशत का है.

उधर, महायुत‍ि की प्रति‍द्वंदी महाव‍िकास अघाड़ी में शाम‍िल पार्ट‍ियां स्‍ट्राइक रेट के मामले में भी भाजपा व महायुत‍ि में शाम‍िल दूसरे दलों की तुलना में बहुत प‍िछड़ रही हैं. महाव‍िकास अघाड़ी में शाम‍िल कांग्रेस ने चुनाव में 102 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़े क‍िए थे. खबर ल‍िखे जाने तक कांग्रेस के 20 उम्‍मीदवार आगे चल रहे थे. इस प्रकार उसका स्‍ट्राइक रेट 19.2 प्रत‍िशत का है. अघाड़ी में शाम‍िल श‍िवसेना (यूबीटी) ने चुनाव में 92 उम्‍मीदवारों को खड़ा क‍िया था. इनमें से 18 आगे चल रहे हैं. स्‍ट्राइक रेट 20.6 प्रत‍िशत का है. इसी प्रकार अघाड़ी में शाम‍िल तीसरी प्रमुख पार्टी एनसीपी (पवार) ने चुनाव में 86 उम्‍मीदवारों को खड़ा क‍िया था. इनमें से मात्र 10 उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं. इस प्रकार उसका स्‍ट्राइक रेट 11.6 प्रत‍िशत है.

Hindi Post Web Desk/IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!