भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, मृतक भाजपा के वरिष्ठ नेता का था करीबी

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के इंदौर में चिमन बाग चौक पर रविवार तड़के भाजपा की युवा शाखा के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

मृतक की पहचान मोनू कल्याणे के रूप में हुई है. वह भाजपा की युवा शाखा का इंदौर जिला इकाई का नेता था.

कल्याणे अपने साथियों के साथ रविवार शाम शहर में आयोजित होने वाली ‘भगवा रैली’ के लिए जगह-जगह बैनर लगवा रहा था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, “मोनू और उसके कुछ दोस्त रविवार अल सुबह पोस्टर और बैनर लगवा रहे थे. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.”

पुलिस ने दो संदिग्धों पीयूष और अर्जुन को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है. दोनों मोनू के पड़ोसी हैं.

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या का कारण व्यक्तिगत दुश्मनी है.

भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत कई स्थानीय पार्टी नेता मृतक के घर पर पहुंचे हैं.

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मोनू आकाश विजयवर्गीय का करीबी था.

इस बीच, कुछ लोगों ने पीयूष तथा अर्जुन के घरों के बाहर पार्क वाहनों पर पथराव किया और उनमें आग लगा दी।

खबर लिखे जाने तक पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही थी.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!