अभिनेत्री रान्या राव पर भाजपा विधायक ने की गंदी टिप्पणी, कहा- “शरीर के हर @#$^&*! में छिपाया था सोना….”

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी मामले की जांच जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने राव को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. साथ ही उन्होंने इस तस्करी कांड में कर्नाटक सरकार के कई मंत्रियों के जुड़े होने का भी दावा किया है. हालांकि, उन्होंने नाम जाहिर नहीं किए हैं और कहा है कि विधानसभा में खुलासा करेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यतनाल ने कहा, ‘उसने पूरे शरीर पर सोना लपेट रखा था. उसके पास जहां भी छेद था, वहां शोना छिपाया था और तस्करी की थी.’ उन्होंने तस्करी के इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. उनके पास 14 किलो से ज्यादा का सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही थी.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (फाइल फोटो | आईएएनएस)

यतनाल ने कहा, “मैं विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले में शामिल सभी मंत्रियों के नाम का खुलासा करूंगा. मैंने उनके (राव) के सभी संबंधों, जिसने उनकी सिक्योरिटी लेने में मदद की और कैसे सोना लेकर आईं, जैसी सभी जानकारियां जुटा ली हैं. मैं सत्र में सभी का खुलासा करूंगा. यह भी बताऊंगा कि उन्होंने सोना कहां छिपाया था और कैसे तस्करी कर लाई थी”.

कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया में जारी खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से सोना तस्करी मामले में कथित रूप से शामिल मंत्रियों के नामों का खुलासा करने का आग्रह किया है.

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने तीन मार्च को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की थीं. अधिकारियों ने बताया था कि बाद में उनके आवास से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!