बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपने बयान – “तत्काल नॉनवेज के ठेले सड़कों से हटवाएं” पर मांगी माफी

The Hindi Post

राजस्थान की हवा महल विधानसभा सीट से विधायक बने बीजेपी नेता बालमुकुंद आचार्य ने ‘तत्काल नॉनवेज के ठेले सड़कों से हटवाएं’ वाले बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है.

उन्होंने कहा, “… अगर मेरी बात किसी को बुरी लगी तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं… हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को लेकर काम कर रहे है. हम लोग सब का साथ चाहते है. सब का विश्वास जीतना चाहते है…”

बालमुकुंद आचार्य का एक दिन पहले यानि 04 दिसंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो एक अधिकारी को कह रहे थे कि सड़क किनारे लगने वाले नॉनवेज के ठेलों को तत्काल हटवाएं. इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!