बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपने बयान – “तत्काल नॉनवेज के ठेले सड़कों से हटवाएं” पर मांगी माफी
राजस्थान की हवा महल विधानसभा सीट से विधायक बने बीजेपी नेता बालमुकुंद आचार्य ने ‘तत्काल नॉनवेज के ठेले सड़कों से हटवाएं’ वाले बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है.
उन्होंने कहा, “… अगर मेरी बात किसी को बुरी लगी तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं… हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को लेकर काम कर रहे है. हम लोग सब का साथ चाहते है. सब का विश्वास जीतना चाहते है…”
कल दूकानें बंद करवा रहे थे आज क्षमा मॉंग रहे हैं, प्रियवर आप जनप्रतिनिधि चुने गये हैं, आपको ये अधिकार नहीं मिल गया है कि लोगों के खान पान का निर्धारण करें। pic.twitter.com/WCVpVjDrNL
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 5, 2023
न्यू राजस्थान में आपका स्वागत है। हवामहल विधानसभा सीट से चुने गए बालमुकुंद आचार्य। #ElectionResult #balmukundacharya pic.twitter.com/9582d77KvX
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) December 4, 2023
बालमुकुंद आचार्य का एक दिन पहले यानि 04 दिसंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो एक अधिकारी को कह रहे थे कि सड़क किनारे लगने वाले नॉनवेज के ठेलों को तत्काल हटवाएं. इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क