भारतीय एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, नौका से 3500 करोड़ की 700 किलो ड्रग्स पकड़ी
नई दिल्ली | भारतीय नौसेना ने गुजरात पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेप पकड़ी है. गुजरात पुलिस और भारतीय एजेंसियों ने समुद्री नौका से 700 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन (ड्रग्स) जब्त की है.
नौसेना के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत एक समुद्री जहाज को भारतीय क्षेत्र में रोका. इसमें लगभग 700 किलोग्राम मेथ की खेप लदी थी. इस नौका पर आठ ईरानी नागरिक सवार थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास अपनी पहचान स्थापित करने का कोई दस्तावेज नहीं था.
भारतीय एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि एक अपंजीकृत जहाज भारतीय जल सीमा में प्रवेश करेगा. इस जहाज पर नारकोटिक ड्रग्स या साइकोट्रोपिक पदार्थों के होने की खुफिया इनपुट थी. इसके उपरांत ‘सागर मंथन -4’ कोड नाम का ऑपरेशन शुरू किया गया. भारतीय नौसेना के समुद्री गश्ती दलों द्वारा नौका की पहचान की गई और उसे रोका गया. इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप शुक्रवार को नशीले पदार्थों की यह जब्ती और गिरफ्तारी हुई.
केंद्रीय गृह अमित शाह ने गुजरात में इस अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने और 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथम्फेटामाइन जब्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को बधाई दी है.
फिलहाल इस मामले में गहनता से जांच जारी है.
इस साल की शुरुआत में एनसीबी, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात पुलिस के खुफिया विंग की एक टीम बनाकर ‘ऑपरेशन सागर’ मंथन शुरू किया था ताकि अवैध ड्रग्स की समुद्री तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरे का मुकाबला किया जा सके.
एनसीबी ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय करके इस तरह के समुद्री अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की है. अब तक लगभग 3,400 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए हैं. तीन मामलों में 11 ईरानी नागरिकों और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को जेल भेजा गया है.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk