भारती एयरटेल ने दिया झटका, महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान
नई दिल्ली | दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की. ये दरे 3 जुलाई से लागू होंगी.
बता दे कि एक दिन पहले, जियो ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे.
एयरटेल ने अब अपने प्रीपेड और पोस्टपेड – दोनों प्रकार के प्लान्स के दाम बढ़ा दिए है.
कंपनी ने 179 रूपए के प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रूपए, 455 रूपए के प्लान की कीमत बढ़ाकर 509 रूपए और 1,799 रूपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,999 रूपए कर दी है. ये सभी प्रीपेड प्लान्स है. इनमें अनलिमिटेड वॉइस कालिंग की सुविधा मिलती है.
265 रुपये का प्रीपेड प्लान, अब 34 रूपए महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 299 रुपये है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
299 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 50 रूपए महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 349 रूपए है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
359 रूपए रुपये का प्रीपेड प्लान भी अब 50 रूपए महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 409 रूपए है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
399 रुपये का प्रीपेड प्लान भी अब 50 रूपए महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 449 रूपए है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
479 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 100 रूपए महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 579 रूपए है. इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
549 रूपए का प्रीपेड प्लान भी 100 रुपये महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 649 रूपए है. इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
719 रूपए का प्रीपेड प्लान 140 रूपए महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 859 रूपए है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
839 रूपए का प्रीपेड प्लान भी 140 रूपए महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 979 रूपए है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
2999 रूपए का प्रीपेड प्लान सीधे 600 रुपये महंगा हो गया है. इसकी नई कीमत 3599 रूपए है. इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं.
वही पोस्टपेड प्लान्स में 399 रूपए वाला टैरिफ प्लान अब 449 रूपए का होगा. 499 रूपए वाला प्लान अब 549 रूपए का मिलेगा. मौजूदा 599 रूपए वाला प्लान 699 रूपए का और 999 रूपए वाला प्लान अब 1199 रूपए का होगा. इन प्लान्स में GST अलग से लगेगी. ग्राहक को 18 प्रतिशत की दर से GST का भी भुगतान करना होगा. बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी.
इससे पहले, रिलायंस जियो ने भी मोबाइल टैरिफ में 12 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)