शेख हसीना की पार्टी के 20 नेताओं की बांग्लादेश में की गई हत्या

The Hindi Post

ढाका | बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच 29 लोगों के शव मिले हैं. इन 29 लोगों में से 20 लोग अवामी लीग के नेता थे. बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अवामी लीग का नेतृत्व करती थी.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ये मौतें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सोमवार को देश छोड़ देने के बाद हुई हैं.

हिंसा प्रभावित सतखीरा में कम से कम 10 लोग मारे गए है जबकि कोमिला में भीड़ द्वारा किए गए हमलों में 11 लोगों की जान चली गई है.

अवामी लीग के नेताओं के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी हमले हुए है. यहां बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और लूटपाट हुई है. पुलिस ने कई शहरों में आगजनी की घटनाओं की जानकारी दी है.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने अशोकतला में पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के घर पर हुए हमले की बात बताई. “गुस्साई भीड़” ने आलम के घर को आग के हवाले कर दिया था.

आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच किशोर है. सभी शव सोमवार रात और मंगलवार सुबह बरामद हुए.

इसी तरह, नाटोरे-2 (सदर और नालडांगा) निर्वाचन क्षेत्र के सांसद शफीकुल इस्लाम शिमुल के घर में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने से चार लोगों की मौत हो गई है. चारों शव घर के अलग-अलग कमरों और बालकनियों में पड़े मिले.

ढाका के गुलिस्तान में अवामी लीग के केंद्रीय कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया था. सैकड़ों लोगों ने यहां से फर्नीचर, टाइलें, छड़ें आदि सामान लूट लिया.

बांग्लादेश में अवामी लीग के नेता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निशाना बनाए जा रहे है.

खुलना डिवीजन में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां जबीर इंटरनेशनल होटल में भीड़ द्वारा आग लगा दी गई थी. इस कारण 24 लोगों की मौत हो गई है. होटल के मालिक शाहीन चकलादार अवामी लीग के नेता है.

खुलना फायर सर्विस के उप निदेशक मामून महमूद ने कहा, “शव होटल के अलग-अलग मंजिलों पर पड़े थे.”

मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5.45 बजे आग पर काबू पाया जा सका.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!