एक दुल्हन जिसके है 12 ‘पति’, हैरान करने वाला मामला आया सामने

सांकेतिक तस्वीर (IANS)

The Hindi Post

कश्मीर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने 12 पुरुषों से “शादी की” और सभी को धोखा देकर फरार हो गई.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की एक महिला न केवल दो दर्जन से अधिक पुरुषों को धोखा देने में कामयाब रही बल्कि सभी को उसने यह विश्वास भी दिला दिया कि वो एक बहुत अच्छी पत्नी है. इस महिला धोखेबाज की कहानी एलिस्टेयर मैकलीन के उपन्यास की तरह लगती है जो साजिश, ड्रामा और रहस्य से भरपूर है.

यह महिला, दलालों की मदद से अपने लिए दूल्हे का “इंतजाम” करती थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार – दुल्हन दूल्हे के घर पर करीब 10 से 20 दिन तक रूकती और फिर आभूषण, नकदी, शादी में मिले सभी उपहारों को लेकर फरार हो जाती.

महिला ने करीब 27 लोगों को इसी तरह से धोखा दिया है.

श्रीनगर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में 12 लोग मीडिया को यह बताने के लिए इकट्ठा हुए कि उनकी पत्नियां ‘लापता’ हैं. इन ‘पतियों’ ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. सभी पुरुष मध्य बडगाम जिले के रहने वाले है. इसलिए उन्हें यह जानने में ज्यादा देर नहीं लगी कि उनको धोखा दे दिया गया है.

यह महिला राजौरी जिले की रहने वाली है. वह लम्बे समय से पुरुषों को शादी फंसा रही थी. वो शादी करने के बाद फरार हो जाती थी.

अधिकांश मामलों में, वह अपने ‘पतियों’ से कहती थी कि वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए राजौरी जाना चाहती है. एक बार अपने पति के घर से निकलने के बाद वह कभी वापस नहीं लौटती थी.

एक स्थानीय वकील, आबिद जहूर अंद्राबी अब भगोड़ी दुल्हन के ‘पतियों’ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अंद्राबी ने अदालत में एक मामला दायर किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!