केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो रिक्शा ड्राइवर निकला ‘पीएम मोदी का फैन’

Photo: Twitter@TajinderBagga

The Hindi Post

अहमदाबाद | गुजरात के अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चलाने वाले विक्रम दंतानी, जिन्होंने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने घर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था, उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

दंतानी यहां प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भगवा शॉल पहने नजर आए.

जब मीडिया ने दंतानी से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि जब से वह वयस्क हुए हैं, वह विधानसभा चुनावों में भाजपा को ही वोट देते आ रहे है.

विक्रम ने आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया. वो अपने बयान से भी पीछे हट गए कि वह केजरीवाल को पसंद करते हैं.

Photo: Twitter@TajinderBagga
Photo: Twitter@TajinderBagga

दंतानी ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था, क्योंकि ऑटो-रिक्शा संघ ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था और उनके पास ऐसा न करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था.

12 सितंबर को केजरीवाल मुख्यमंत्री को मिलने वाले सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर अपने ऑटो रिक्शा से दंतानी के घर पहुंचे थे और रात का खाना वही खाया था.

उस समय, दंतानी ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को घर पर इसलिए आमंत्रित किया था क्योंकि वह उन्हें पसंद करते थे.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!