जिस ऑटो से सैफ अली खान पहुंचे थे लीलावती अस्पताल उसके ड्राइवर ने बताया क्या देखा उसने उस रात?

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था. उनको भजन सिंह राणा (ऑटो ड्राइवर) अपने ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उस समय सैफ खून से लथपथ थे. अगर उस समय देरी हुई होती तो सैफ की जान मुश्किल में पड़ सकती थी.

आईएएनएस से बातचीत के दौरान भजन सिंह राणा ने 15 जनवरी की रात की पूरी कहानी बताई. उन्होंने उस हादसे के बाद की कहानी बयां की जब वह सैफ अली खान को अस्पताल लेकर गए. हालांकि, भजन सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि जख्मी शख्स अभिनेता सैफ अली खान है. अस्पताल पहुंचने पर भजन सिंह को पता चला कि उनके ऑटो में सैफ बैठे थे.

भजन सिंह राणा ने आईएएनएस से कहा, “रात के वक्त सवारी के लिए हम लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं. मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के समीप पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी. महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है, उन्हें अस्पताल ले जाना है.”

“मैंने ऑटो को दूसरी तरफ गेट पर लगा दिया. मैंने देखा कि चार लोग एक जख्मी व्यक्ति को लेकर आ रहे हैं. जख्मी व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए था. वह खून से लथपथ था. उनको इस हालत में देखकर मैं घबरा गया था. मैंने उन्हें ऑटो में बिठाया. तब उनके साथ एक बच्चा भी था. ऑटो में कुल तीन लोग थे.”

“जख्मी व्यक्ति को देखकर मैं भी काफी घबरा रहा था. मुझे लगा कि बिल्डिंग के अंदर जरूर कोई मारामारी हुई होगी. जब यह चारों लोग मेरे ऑटो में बैठे थे तो आपस में विचार कर रहे थे कौन से अस्पताल लेकर जाया जाए. पहले होली फैमिली अस्पताल की बात हो रही थी. लेकिन पास में लीलावती अस्पताल था. इसलिए तय हुआ कि लीलावती अस्पताल लेकर जाना है.”

“मैं शॉर्टकट रास्ते से उन्हें 6 मिनट में लीलावती अस्पताल ले गया. मुझे नहीं पता था कि जख्मी व्यक्ति सैफ अली खान है. हालांकि, मेरे ऑटो में करीना कपूर साथ में नहीं थी. उनके साथ तीन लोग थे. सैफ अली खान के गर्दन और पीठ पर जख्म थे.”

जब मैंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो मुझे पता लगा कि यह सैफ अली खान हैं.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!