सैफ अली खान पर हमला: पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा….

Photo: IANS

The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार की आधी रात के बाद जानलेवा हमला हुआ था. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस उसे थाने लेकर लाई है और पूछताछ कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या इसी संदिग्ध शख्स ने ही सैफ पर हमला किया था. पुलिस इस शख्स से हमले और चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस की इस मामले में जांच लगातार जारी है.

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है. इसमें 15 टीमें मुंबई क्राइम और 20 टीमें मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल है. क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी जांच में सहयोग कर रही है. सैफ की घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा है कि अपार्टमेंट में घुसे शख्स ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी.

पुलिस के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था. सैफ अली खान बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं. इसी बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर गुरुवार रात लगभग 2.33 बजे संदिग्ध व्यक्ति का फुटेज CCTV में कैद हुआ था. यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता हुआ देखा जा सकता है. आरोपी ने कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी हुई है. उसने लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!