“अरविंद केजरीवाल दो राज्यों की Z प्लस सुरक्षा लेके घूमते हो, किसी ने पानी फेंका तो…..”: स्वाति मालीवाल का अरविंद केजरीवाल पर हमला

The Hindi Post

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.उन्होंने X पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.

उन्होंने केजरीवाल को X पर टैग करते हुए लिखा, “अरविंद केजरीवाल, दो राज्यों की जेड प्लस सुरक्षा लेके घूमते हो, किसी ने पानी फेंका तो जानलेवा हमला बताया, खौफ से रात की नींद उड़ गई. खैर मैं इस घटना की निंदा करती हूं. लेकिन जब आपके घर में आपकी मौजूदगी में आपके पालतू गुंडे ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा, गालियां दीं, अभद्रता की, तब शर्म नहीं आई थी?”

स्वाति ने कहा आगे कहा, “मुझे मारने वाले को अवैध रूप से सांसद की कोठी, पंजाब सरकार में सबसे ऊंचा पद दे दिया. बेशर्मों की तरह मेरे खिलाफ षड्यंत्र करे, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई. मुझ पर चुप बैठने का दबाव बनवाया, करियर खत्म करने की धमकियां दिलवाई. मुझे खत्म करोगे? जितना जोर, गुंडागर्दी, पैसा है लगा लो. सारी जिंदगी शराब माफिया, मानव तस्कर, गुंडों से लड़ी हूं. अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ती रहूंगी.”

बता दें कि दिल्ली के मालवीय नगर में कल एक व्यक्ति ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर लिक्विड फेंक दिया था. इसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया था. AAP ने दावा किया था कि पकड़ा गया व्यक्ति पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर ‘स्पिरिट’ फेंककर उन्हें जलाना चाहता था. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि केजरीवाल पर पानी फेंका गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!