सेना के जवान की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

army jawan found murdered in agricultural field (3)

जिस खेत में मिला सेना का जवान का शव वहां इक्कठा गांव के लोग, पुलिस मामले की जांच में जुटी (आईएएनएस)

The Hindi Post

सहारनपुर | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब 27 वर्षीय सेना के जवान विक्रांत का गोली लगा शव खेत में पड़ा मिला.

इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

परिजनों के अनुसार, विक्रांत बुधवार शाम करीब 7.30 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था. देर रात तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने चकरोड पर जवान का शव देखा जिसके सीने में गोली लगी थी. शव की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडेय, इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

परिजनों ने बताया कि विक्रांत साल 2019 में सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात था. वह तीन दिन पहले ही एक महीने की छुट्टी पर अपने गांव आया था. दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित विक्रांत की मौत से परिवार सदमे में है. परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजनों से तहरीर मिलने की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. सभी इस घटना की सच्चाई जानने को बेताब हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की तह तक जाकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!