बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को मारे कोड़े, चप्पल नहीं पहनने की खाई कसम, पर क्यों?, VIDEO
चेन्नई | तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने शुक्रवार को खुद पर कोड़े बरसाए. उन्होंने अपने को 6 कोड़े मारे. ऐसा उन्होंने अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ हुई रेप की घटना के विरोध में किया. उन्होंने कहा कि वह जब तक राज्य की DMK सरकार को सत्ता से उखाड़ नही फेंकेंगे तब तक चप्पल नही पहनेंगे.
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा का बिरयानी बेचने वाले युवक ने बलात्कार किया था. इसी से नाराज अन्नामलाई ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने खुद पर कोड़े बरसाए. इसका वीडियो भी सामने आया है जो अब वायरल हो रहा है.
उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार छात्रों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थ रही है. अन्नामलाई ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की बात की. उनका यह विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने और जवाबदेही की मांग करने का एक प्रयास था.
दुष्कर्म की इस वारदात के खिलाफ गुरुवार को भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया था. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था. इनमें पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन भी शामिल थी.
TN-BJP president @annamalai_k ji whips himself as a mark of protest against the DMK govt for their ‘apathy’ in handling the case of the sexual assault of an Anna University student.
He has vowed to walk barefoot until the DMK govt falls.Truly a fighter…👏🏻 pic.twitter.com/FD3FGgWKIu
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 27, 2024
बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्रा के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया था कि आरोपी की पहचान सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले ज्ञानशेखरन के रूप में हुई थी.
फिलहाल इस मामले में पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है और जांच जारी है. एक सच यह भी है कि राजधानी के बीचों-बीच हुई इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है.
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk