अमृतसर: शिव सेना नेता सुधीर सूरी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
अमृतसर में शुक्रवार को शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शहर के एक मंदिर के बाहर हुई. शिवसेना नेता मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने आकर सूरी पर गोली चला दी. फायरिंग होने से मौके पर भगदड़ मच गई और अफरातरफी का माहौल बन गया.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह ने उनके निधन की पुष्टि की. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
मंदिर परिसर के बाहर कूड़ेदान में कुछ टूटी हुई मूर्तियां मिलने के बाद सुधीर सूरी और कुछ अन्य नेता मंदिर अधिकारियों के खिलाफ धरना दे रहे थे.
जिस जगह पर सूरी को गोली मारी गई वो एक रिहायशी इलाका है. इस घटना के बाद, पुलिस ने हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
Right under the nose of several police officers in Amritsar, Hindu activist Sudhir Suri shot dead at point blank range. He was reportedly on the hitlist of pro-Khalistani elements.
Meanwhile Punjab CM Bhagwant Mann is busy with AAP’s election campaign in Gujarat. What a shame!! pic.twitter.com/rcx2HaScXb
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) November 4, 2022
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने ANI को बताया कि सुधीर सूरी को अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर गोली मारी गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके हथियार को जब्त कर लिया गया है.
Accused arrested*, his weapons recovered: Amritsar CP on Shiv Sena leader Sudhir Suri being shot at in Amritsar
— ANI (@ANI) November 4, 2022
जानकारी के अनुसार, हमलावर मारुती कार से मौके पर आया था. हमला करके जब वो भागने लगा तो लोगों ने उसकी गाड़ी पर पथराव करके उसको तोड़ दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सुधीर सूरी एक पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे जब हमलावर ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने कहा कि वो पूरी मामले की जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क