मूसलाधार बारिश के बीच राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित, वीडियो वायरल

The Hindi Post

बेंगलुरु | सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी भाषण देते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान भारी बारिश हो रही होती है. पर राहुल गांधी मूसलाधार बारिश के बीच भी भाषण देना जारी रखते है. सबसे खास बात यह कि उनको सुनने आए लोग भी बारिश के बीच डटे रहते है. कांग्रेस पार्टी के नेता भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

दरअसल, कर्नाटक में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन रविवार को खराब मौसम से प्रभावित हुए बिना राहुल गांधी ने मैसूर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां तक कि जब बारिश हो रही थी तब भी राहुल गांधी उत्साही भीड़ से बात करते रहे.

राहुल ने कहा, नदी की तरह यह यात्रा (भारत जोड़ो) कन्याकुमारी से कश्मीर तक बहेगी. न तो तूफान और न ही बारिश और न ही ठंड का मौसम इसको रोक पाएगा. इस नदी में आपको हिंसा या नफरत नहीं मिलेगी, इसमें केवल प्यार और भाईचारा है.

राहुल गांधी के साथ के.सी. वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, डी.के. शिवकुमार, सिद्धारमैया भी मौजूद रहे. इस बीच, यह भी खबर है कि इस सप्ताह के अंत तक सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकते है.

सोनिया गांधी जहां 6 अक्टूबर को मेलुकोट में राहुल गांधी के साथ नजर आएंगी, वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा 7 अक्टूबर को नागमंगला में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!