भारत और कनाडा के बीच विवाद और तनाव पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया

हरदीप सिंह निज्जर (फाइल फोटो | सोशल मीडिया)

The Hindi Post

कनाडा ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए (भारत के) एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया. इसके बाद भारत ने भी कनाडा के एक शीर्ष राजनयिक को पांच दिनों के भीतर देश छोड़ देने का आदेश जारी कर दिया है.

दोनों देशों के बीच में तनाव है. इस परिस्थिति में अब अमेरिका ने चिंता जाहिर की है.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं. हम कनाडा के अपने सहयोगियों के साथ नियमित संपर्क में रहते हैं. यह जरूरी है कि कनाडा जांच करें और अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करे.’

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा की संसद जिसे हाउस ऑफ कॉमंस के नाम से जाना जाता है में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड का मुद्दा उठाया था और भारत की संलिप्तता की बात कही थी.

उन्होंने कहा था, ‘कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं. कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’

वही भारत ने कनाडा सरकार की तरफ से लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत का कहना है कि कनाडा में हिंसा की किसी भी घटना में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं.

कौन था हरदीप सिंह निज्जर?

खालिस्तान समर्थन हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित किया था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था. जून 2023 में कनाडा के Surrey शहर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. शुरुआती जांच में कनाडाई पुलिस ने कहा कि निज्जर को दो हमलावरों ने गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!