अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत? सुनीता विलियम्स से दिया यह जवाब

Sunita Williams 1 (1) (1)

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 286 दिन बिताने के बाद कुछ दिन पहले धरती पर वापसी की थी. सोमवार को सुनीता विलियम्स मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और साथ ही अपने अनुभवों के बारे में बताया.

जब विलियम्स से पूछा गया कि ऊपर (स्पेस) से भारत कैसा दिखता है, तो उन्होंने उत्तर दिया, “अद्भुत”.

उन्होंने बताया कि वह हिमालय के लुभावने दृश्यों को देख कर मोहित हो गई थी. उन्होंने बताया कि कैसे, हर बार जब आईएसएस हिमालय के ऊपर से गुजरता था, तो उनके सह यात्री बुच विल्मोर तस्वीरें खींचते थे.

विलियम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “जब भी हम हिमालय के ऊपर से गुजरे, बुच को अविश्वसनीय तस्वीरें खींचने का अवसर मिला. यह अद्भुत था.”

विलियम्स ने बताया कि अंतरिक्ष से भारत का नजारा उन्हें उनकी विरासत से जुड़े रहने का अहसास कराता है.

विलियम्स ने बताया कि रात के वक्त रोशनी में भारत के बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों को देखना एक अलग अनुभव की अनुभूति प्रदान करता था. उनके अनुसार, यह अनूठा दृश्य वास्तव में “अविश्वसनीय” था.

59 वर्षीय सुनीता विलियम्स ने नासा के आगामी एक्सिओम मिशन के बारे में भी अपना उत्साह व्यक्त किया. इस मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाएगा. इनमें भारत के सुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं. वह भारतीय वायु सेना के परीक्षण पायलट और इसरो के अंतरिक्ष यात्री है.

सुभांशु शुक्ला की आगामी अंतरिक्ष यात्रा पर सुनीता ने खुशी जताई.

विलियम्स ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में योगदान देने की इच्छा जताई और कहा कि वह अपने अनुभव साझा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करती है. उन्होंने कहा, “मैं इसका हिस्सा बनना और उनकी (भारत की) मदद करना पसंद करूंगी.”

सुनीता ने जल्द ही ‘अपने पिता के देश’ भारत आने की इच्छा जताई.

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!