तेलंगाना पावर स्टेशन में फंसे सभी 9 लोगों की मौत
हैदराबाद | तेलंगाना के हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त अंदर फंसे सभी नौ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तेलंगाना के नगरकरनूल जिले में स्थित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में हादसे के वक्त फंसे कर्मियों को बचाने की बचाव दल की कोशिशें नाकाम रह गईं।
बचाव दल के कर्मियों ने पांच पीड़ितों के शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान असिस्टेंट इंजीनियर मोहन कुमार, उज्मा फातिमा और सुंदर, विभागीय अभियंता श्रीनिवास गौड़ और महेश के रूप में हुई है, जो एक बैटरी कंपनी के कर्मी रहे हैं।
So courageous
Major fire breaks out in Sirisailam hydro electric power station in Nagarkurnool district of Telangana 9 TS GENCO employees continue to be stuck in fire hope they all are safe, we demand a proper investigation about the incident.@TelanganaCMO @PMOIndia #Telangana pic.twitter.com/9b4kpG5cUU— Danasari Seethakka (@seethakkaMLA) August 21, 2020
आग लगने के बाद भीषण धुएं के बीच शवों को बाहर निकालने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल को काफी संघर्ष करना पड़ा। कुछ तो इस दौरान बीमार भी पड़ गए।
गुरुवार की देर रात लगी इस भीषण आग पर अग्निशमन कर्मियों की कोशिश से काबू पा लिया गया।
माना जा रहा है कि इस अंडरग्राउंड पावर हाउस के किसी यूनिट पर शॉर्ट सर्किट ही आग लगने की वजह रही होगी। हादसे के वक्त 30 लोगों के मौके पर रहने की सूचना मिली है जिनमें से 15 एक सुरंग से होकर सुरक्षित भाग निकले, जबकि बचाव दल द्वारा छह को बाहर निकाला गया। इन्हें यहां के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आईएएनएस