अखिलेश यादव ने बताया, अयोध्या में भाजपा को क्यों मिली शिकस्त?, VIDEO
नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या सीट की हो रही है. हर कोई हैरान है कि राम मंदिर बनने के बावजूद आखिर भारतीय जनता पार्टी इस सीट से कैसे हारी.
इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अयोध्या को लेकर बयान दिया है. दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं. इसी के खिलाफ अयोध्या के लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ. जनता ने अपने मुद्दों पर मतदान किया. बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है.
अखिलेश ने कहा, “जहां तक सरकार बनाने की बात है, सरकारें बनती है और गिरा भी दी जाती है. अगर सदन में बहुमत नहीं हो तो सरकार बनाने के लिए कई लोगों को खुश करना पड़ता है. मुझे लगता है कि जो लोग दूसरों को खुश करने में सफल होते हैं, वह सरकार बनाने में सफल होते हैं पर जब कोई दूसरा उन्हें बेहतर तरीके से खुश कर लेता है तो लोग तब अपना पाला बदल लेते हैं. मुझे खुशी है जनता ने जो फैसला लिया है उससे संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत होगा.”
Delhi: “As far as government formation is concerned, governments are made and brought down. If there is no majority in the assembly, many people need to be appeased to form a government. I think those who succeed in appeasing others are able to form the government, and when a… pic.twitter.com/37moQNUEdA
— IANS (@ians_india) June 6, 2024
इस दौरान अखिलेश यादव ने अयोध्या में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मिली जीत पर कहा कि अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं. अयोध्या की जनता का दुख-दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा. उन्हें उम्मीद थी कि जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा, नहीं मिला. उनके साथ अन्याय किया गया. आपने उन पर झूठे मुकदमे लगाकर उनकी जमीन जबरन छीन ली. कितने व्यापारी को नुकसान पहुंचाया. कई लोग वहां पर 100-100 साल से रह रहे थे. आप किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया.
बता दें कि अयोध्या से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने भाजपा के दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 54,567 वोटों से हराया है. भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4 लाख 99 हजार 722 वोट प्राप्त हुए.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk