लखीमपुर खीरी मामले पर सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी, पत्रकार से कहा “दिमाग ख़राब है क्या बे”

The Hindi Post

लखीमपुर खीरी (यूपी) | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को एक समारोह में अपना आपा खो दिया और इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।

मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के लिए आए थे। मीडिया ने जब उनसे उनके बेटे आशीष पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाने पर सवाल पूछा तो वह भड़क गए।

जब एक पत्रकार ने उनसे लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी द्वारा उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप जोड़ने के बारे में पूछा, तो वह पत्रकारों को ही अपशब्द बोलने लगे।

मंत्री ने तुरंत अपना आपा खो दिया और पत्रकार से कहा, “ऐसा है बेवकूफी के सवाल मत करा करो..दिमाग ख़राब है क्या बे..?”

उन्होंने घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक अन्य पत्रकार का मोबाइल फोन बंद करने के लिए भी कहा। मंत्री ने कहा “..अरे मोबाइल बंद कर बे”। मंत्री का मीडियाकर्मियों से इस तरह से बात करने का वीडियो अब वायरल हो रहा है इसका। वीडियो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।

मंत्री ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को धमकाया। उन्होंने पत्रकारों को ‘चोर’ भी कहा।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!