लखीमपुर खीरी मामले पर सवाल पूछने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी, पत्रकार से कहा “दिमाग ख़राब है क्या बे”
लखीमपुर खीरी (यूपी) | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को एक समारोह में अपना आपा खो दिया और इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के लिए आए थे। मीडिया ने जब उनसे उनके बेटे आशीष पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाने पर सवाल पूछा तो वह भड़क गए।
जब एक पत्रकार ने उनसे लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी द्वारा उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोप जोड़ने के बारे में पूछा, तो वह पत्रकारों को ही अपशब्द बोलने लगे।
मंत्री ने तुरंत अपना आपा खो दिया और पत्रकार से कहा, “ऐसा है बेवकूफी के सवाल मत करा करो..दिमाग ख़राब है क्या बे..?”
गृहमंत्री @AmitShah जी, अपनी दृष्टिहीन दूरबीन थोड़ी देर परे रखकर देखिए कि दिल्ली से यूपी तक आप ही के डिप्टी कैसी गुंडई कर रहे हैं! क्या अब भी आप इन्हें नहीं हटाएंगे?#टेनी_को_बर्खास्त_करो pic.twitter.com/AWrKWopvJt
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 15, 2021
उन्होंने घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक अन्य पत्रकार का मोबाइल फोन बंद करने के लिए भी कहा। मंत्री ने कहा “..अरे मोबाइल बंद कर बे”। मंत्री का मीडियाकर्मियों से इस तरह से बात करने का वीडियो अब वायरल हो रहा है इसका। वीडियो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
…@narendramodi जी, @myogiadityanath जी #अजय_मिश्रा_टैनी_को_बर्खास्त_करो pic.twitter.com/pKgZ6ikB1i
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2021
मंत्री ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को धमकाया। उन्होंने पत्रकारों को ‘चोर’ भी कहा।
आईएएनएस