विराट और रोहित के बाद अब इस क्रिकेटर ने लिया T20 क्रिकेट से संन्यास

The Hindi Post

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद एक और भारतीय दिग्गज ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस दिग्गज का नाम है रविंद्र जडेजा.

रविंद्र जडेजा ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है. अपनी पोस्ट में रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि यह विश्वकप जीतना किसी सपने के सच होने जैसा था.

फोटो: इंस्टाग्राम
फोटो: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.

विराट ने तो मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते समय ही इसका ऐलान कर दिया था. वहीं, रोहित ने बाद में प्रेस कांफ्रेंस में संन्यास की घोषणा की.

श्रीलंका के खिलाफ 2009 में अपने पदार्पण के बाद से जडेजा ने भारत के लिए 74 T20 खेले, जिसमें 21.45 के औसत और 127.16 के स्ट्राइक-रेट से 515 रन बनाए. इसके अलावा मैदान पर 28 कैच लिए. उनको एक बेहतरीन फील्डर के तौर पर हमेशा यद् रखा जाएगा. गेंद के साथ, उन्होंने 29.85 की औसत और 7.13 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट लिए है.

2024 पुरुष T20 विश्व कप में, जडेजा एक ऑलराउंडर के रूप में सफल नहीं रहे. उन्होंने पांच पारियों में 35 रन बनाए, तीन कैच लिए और अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से सिर्फ एक विकेट लिया.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!