दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी में पहली टूट, इतने पार्षद भाजपा में हुए शामिल……

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद आम आदमी पार्टी के कई पार्षद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

प्रेस वार्ता में वीरेंद्र सचदेवा ने आगे भी कई और AAP नेताओं के भाजपा में शामिल होने का संकेत दिया है. सचदेवा ने दावा किया, “मुझसे AAP के कई नेता मुलाकात करके गए हैं. वो भी जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को जमीन पर उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “अब हम भारत की तर्ज पर दिल्ली को भी विकसित बनाने की दिशा में संकल्पित हैं. हम दिल्ली में ऐसा काम करेंगे कि आने वाले दिनों में दिल्ली के लोग खुद पर गर्व करेंगे.”

सचदेवा ने कहा, “पिछली दिल्ली सरकार के सारे पाप खत्म होने जा रहे हैं और सजा भी उसी हिसाब से दी जाएगी. चाहे शीश महल हो, शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, राशन कार्ड घोटाला या मोहल्ला क्लीनिक घोटाला. एक-एक पाई वसूली जाएगी. जिस किसी ने भी दिल्ली को लूटा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. आम आदमी पार्टी का कोई शीर्ष नेतृत्व नहीं है. वहां पर सिर्फ जमानती अपराधी हैं.”

दिल्ली में सरकार गठन की प्रक्रिया के सवाल पर जवाब देते हुए सचदेवा ने भाजपा में शामिल ‘AAP’ नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, “आप देख सकते हैं कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.” उनकी इस बात पर सब हंस पड़े.

हालांकि इसके बाद संजीदा होते हुए उन्होंने कहा, “

जैसे ही केंद्र की तरफ पर्यवेक्षक की नियुक्ति हो जाएगी, वैसे ही दिल्ली में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आमतौर पर इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न करने में सात से आठ दिन लग जाते हैं.”

‘AAP’ बीजेपी में शामिल होने वालों में एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, चपराना से पार्षद निखिल और आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर शामिल हैं.


The Hindi Post
error: Content is protected !!