मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मामला दर्ज किया.
हाल ही में राज्य लोकायुक्त द्वारा दर्ज एफआईआर का संज्ञान लेते हुए, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने सिद्धारमैया और अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बीएम पार्वती और दो अन्य लोगों ने स्वामी नाम के व्यक्ति को जमीन बेची थी. इसी जमीन को बाद में पार्वती को उपहार में दिया गया था. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस (मैसूर स्थित) द्वारा 27 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी.