अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए है. मदर डेयरी ने सोमवार को कहा कि उसने दूध के दाम में दो रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
मदर डेयरी की ओर से यह भी कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही प्रभावी हो गई है.
Mother Dairy has increased the price of milk by Rs 2 per litre, effective from June 3. pic.twitter.com/QPBU8C2pSX
— IANS (@ians_india) June 3, 2024
नए दामों के अनुसार, गाय का एक लीटर दूध अब 56 की जगह 58 रूपए का मिलेगा. फुल क्रीम मिल्क (एक लीटर) 66 रूपए की जगह अब 68 रूपए का मिलेगा. वही भैंस का दूध (एक लीटर) 70 की बजाय 72 रूपए का मिलेगा.
दूध के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली के पुष्प विहार में एक ग्राहक ने कहा, ”मैं रोजाना 3 लीटर गाय का दूध लेकर जाता हूं, जिसके मैं 168 रुपए देता हूं, लेकिन आज मुझे 171 रुपए यानी 3 रुपए ज्यादा देने पड़े. ये रोजमर्रा की जरूरत वाली चीज है, जिससे समझौता नहीं कर सकते. चुनाव के बाद चीजों की कीमत बढ़ना हैरान करने वाला है. मेरी सरकार से उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बने, वह महंगाई पर थोड़ा कंट्रोल करे.”
वहीं, कोल्ड कॉफी की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने कहा कि दूध के महंगा होने के चलते उनके बजट पर भी असर पड़ा है, जिसके चलते वह अपनी दुकान की कोल्ड कॉफी के दाम बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.
अमूल का कहना है कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसके अलावा अन्य सामानों पर भी महंगाई की मार है. अचानक से चुनाव के बीच में दूध के दाम नहीं बढ़ा सकते, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए हमने दूध के दाम बढ़ा दिए.