अभिनेता अमन जायसवाल के बाद एक और अभिनेता का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

The Hindi Post

‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम एक्टर अमन जायसवाल के निधन के बाद एक और दुखद खबर सामने आई है. ‘शिव शक्ति’ फेम एक्टर योगेश महाजन का 19 जनवरी को 44 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की जान हार्ट अटैक के कारण गई है. टीवी इंडस्ट्री कुछ ही दिनों में दो-दो एक्टर्स के जाने की खबर से सन्न है. सोशल मीडिया पर फैंस और योगेश के को-एक्टर्स उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि एक्टर का शव उनके बेडरूम में पड़ा मिला है जो ‘शिव शक्ति’ सीरियल के सेट के बेहद पास में ही है. योगेश जब शो के शूट के लिए नहीं पहुंचे तो उनके क्रू मेंबर्स उनके फ्लैट पर आए. जब योगेश ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा गया जहां एक्टर मृत पड़े थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि उनके शरीर में जान नहीं बची है. साथ ही ये भी बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई है.

योगेश की को-एक्टर आकांक्षा रावत ने इंडिया टुडे को उनकी मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “वो बहुत जिंदादिल इंसान थे, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा था. हम एक साल से भी ज्याद समय से साथ में शूटिंग कर रहे थे, इस समय सभी सदमे में हैं.”

योगेश का अंतिम संस्कार 20 जनवरी को गोरारी-2 श्मशान घाट पर हुआ. बता दें कि योगेश अपने पीछे पत्नी और 7 साल का बेटा छोड़ गए हैं. योगेश महाजन, “शिव शक्ति तप त्याग तांडव” में दैत्यों, असुरों और दानवों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे. इसके अलावा वो मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!