मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन

File Photo/Social Media

The Hindi Post

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.

उनके निधन की जानकारी एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा, “जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति”

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था. वह एनएसडी और एफटीआईआई के पूर्व छात्र थे. साल 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी.

सतीश कौशिक को अभिनय में पहचान फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया था. वह अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में नजर आए. उन्होंने अलग-अलग तरह के रोल निभाए.

सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साल 1993 में ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!