अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला…

फाइल फोटो

The Hindi Post

Saif Ali Khan Attacked | मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

एक्टर सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर यह हमला हुआ. चोर ने एक्टर सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला किया जिससे वह घायल हो गए. हालांकि राहत की बात है कि उनके चोट गंभीर नहीं हैं, उनकी पीठ पर चाकू लगने की बात कही जा रही है. सैफ अली खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इसके मुताबिक जब सैफ पर हमला हुआ तो उन्होंने डट कर हीरो की तरह मुकाबला किया.

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. साथ ही आधिकारिक बयान भी जारी किया है.

मुंबई के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती अस्पताल में को इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं उसके बाद आरोपियों कको पकड़ने के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी के प्रयास की घटना काफी हैरान करने वाली हैं.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई थी. बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!