The Hindi Post
‘महाभारत’ में ‘शकुनि मामा’ का रोल निभा के घर-घर में मशहूर हुए एक्टर गुफी पेंटल का निधन हो गया है. वो 78 साल के थे.
इस बात की जानकारी उनके भतीजे गुफी पेंटल ने अपने इंस्टाग्राम पर दी.
वह कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे.
पेंटल का असली नाम सरबजीत सिंह पेंटल था. उनका जन्म 4 अक्टूबर, 1944 को पंजाब के तरणतारण में हुआ था. वह पेशे से इंजीनियर थे. वह 1969 में मुंबई आ गए थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post