वोटरों को रोक कर ID चेक करने पर एक्शन, कानपुर में पुलिस अधिकारी सस्पेंड
कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मतदान करने जाते हुए मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने पर दो पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इस बारे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया था. पोस्ट के साथ एक वीडियो भी अटैच किया था. इस पोस्ट और वीडियो का संज्ञान लेकर दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.
अखिलेश यादव के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कानपुर पुलिस ने लिखा, “ट्वीट का संज्ञान लिया गया है. संबंधित उपनिरीक्षकगण को निलंबित कर दिया गया है एवं सभी को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है.”
ट्वीट का संज्ञान लिया गया है। संबंधित उपनिरीक्षकगण को निलंबित कर दिया गया है एवं सभी को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। @Uppolice @DMKanpur
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) November 20, 2024
समाजवादी पार्टी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान लोगों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है.
सस्पेंड किए गए अधिकारी सब-इंस्पेक्टर रैंक के है.
वही मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें. सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिए भी शिकायतकर्ता को टैग कर सूचित करें.
आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी. कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क