अपनी पुरानी कार से पार्टी कार्यालय पहुंचे “आप” विधायक गोपाल राय

The Hindi Post

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चली गई है. सरकार जाने के बाद अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ साथ पार्टी नेताओं में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है.

पार्टी नेताओं की भाव-भंगिमा और रहन-सहन सब कुछ बदल गया है. पार्टी के हारे हुए नेता ही नहीं बल्कि जीते हुए नेता भी अब बेहद साधारण अंदाज मे नजर आ रहे हैं.

बीते दिन यानि बुधवार को दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार गोपाल राय दिखाई दिए. वह अपनी पार्टी के कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान वह अपनी पुरानी ‘नैनो’ कार को इस्तेमाल करते नजर आए. न्यूज एजेंसी ANI ने X पर गोपाल राय का नैनो कार से पार्टी कार्यालय जाने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा सीट से 76,192 वोट हासिल करते हुए तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट को 18,994 वोटों से हराया है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!