सैफ अली खान के हमलावर का नया वीडियो आया सामने, मुंह ढक के सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखा

The Hindi Post

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिरासत में लिए गए शख्स का नाम शाहिद है. उस पर पहले से ही हाउस ब्रेकिंग (किसी के घर में चोरी की नीयत से घुस जाना) के चार से पांच मामले दर्ज हैं.

हालांकि क्या यह वही शख्स है जिसने सैफ पर हमला किया था अब तक साफ नहीं हो सका है.

अब सैफ के घर के अंदर की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इसमें हमलावर को एक्टर के घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शख्स सीढ़ियां चढ़ता दिख रहा है. उसने मुंह कपड़े से ढका हुआ है.

वह काले कपड़े पहने है. यह शख्स 16 जनवरी की रात तकरीबन 1.37 बजे सैफ के घर में घुसा था. इसके बाद लगभग 2.33 बजे उसे सीढ़ियों से उतरते देखा गया. उतरते वक्त उसके चेहरे पर नकाब नहीं था.

देखे वीडियो –

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!