आम आदमी पार्टी में लगी इस्तीफों की झड़ी, एक ही दिन में सात विधायकों ने छोड़ा AAP को
दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को चुनाव होगा और 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी. इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सात विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है.
अब तक इन सात विधायकों ने छोड़ी है पार्टी –
भावना गौड़, पालम विधानसभा से
नरेश यादव, महरौली विधानसभा से
राजेश ऋषि, जनकपुरी विधानसभा से
मदन लाल, कस्तूरबा नगर विधानसभा से
रोहित महरौलिया, त्रिलोकपुरी विधानसभा से
बी एस जून, बिजवासन विधानसभा से
पवन शर्मा, आदर्श नगर विधानसभा से
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले इन विधायकों का कहना है कि पार्टी अपनी ईमानदारी की विचारधारा से पूरी तरह भटक चुकी है. भ्रष्टाचार मिटाने की बुनियाद पर खड़ी हुई पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी जा रही है.
आपको बता दे कि इन सातों विधायकों को आम आदमी पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है.