विनेश फोगाट की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए तस्वीर आई सामने…. पीटी उषा ने की मुलाकात

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स से अयोग्य घोषित की गई है. इससे देशवासियों और खेल प्रेमियों को झटका लगा है. सभी लोग विनेश की हिम्मत बढ़ा रहे है. विनेश के मैच जीतने पर देश को गोल्ड मेडल हासिल होता. अगर विनेश हार जाती तो सिल्वर मेडल मिलता.

अब विनेश की एक तस्वीर सामने है जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और चेहरे पर मुस्कुराहट है.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को विनेश फोगाट से मुलाकात की. इसलिए इस फोटो में पीटी उषा भी नजर आ रही है.

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

विनेश को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल के लिए डिस्क्वॉलिफाई करार दिया गया था. उषा ने बताया कि विनेश डिस्क्वालिफाई होने के बाद फिजिकली और मेडिकिली ठीक हैं.

सचिन तेंदुलकर ने की विनेश की प्रसंशा

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 29 वर्षीय फोगाट और उनकी साथी पहलवान निशा दहिया के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “निशा दहिया और विनेश फोगाट, आपके साहस और दृढ़ संकल्प ने पूरे देश को प्रेरित किया है. निशा का चोट के बावजूद इतने जज्बे से लड़ना वाकई अद्भुत था. विनेश फाइनल तक की आपकी अविश्वसनीय यात्रा और युई सुसाकी के खिलाफ जीत प्रशंसनीय है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!