चलती बस से पान थूक रहा था यात्री और हो गई मौत ….
यूपी के सुल्तानपुर में एक 65 वर्षीय शख्स की बस से गिर कर मौत हो गई. यह घटना शनिवार (30 नवंबर) को घटी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शख्स पान थूकने के दौरान बस से गिर गया. पान थूकने के लिए उसने बस का दरवाजा खोला था. यह घटना तब घटी जब बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी. बस आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी.
मृतक की पहचान राम के रूप में हुई है. वह 65 वर्ष के थे.
बस ड्राइवर हरिश्चंद्र तिवारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “यात्री तंबाकू चबा रहा था. उसने बस का दरवाजा खोला था. वह थूकना चाहता था. इसी दौरान, वह अपना संतुलन खो बैठा और बस से नीचे गिर पड़ा. इससे उसकी मौत हो गई.”
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने कहा कि पुलिस इस घटना की प्रारंभिक जांच करेगी. पुलिस के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक्सीडेंटल डेथ है. फिर भी पुलिस ने अन्य यात्रियों के बयान दर्ज किए है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क