शख्स ने 10 कुत्तों को मारकर दफनाया, कब्र पर बिस्कुट, फूलमाला, पानी चढ़ाया

सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

The Hindi Post

कानपुर के किदवई नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक युवक ने 10 कुत्तों को मार दिया. आशंका जताई जा रही है कि 10 बेजुबानों पीट-पीटकर हत्या कर कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी ने अपने कमरे के बगल में ही सभी कुत्तों के शव दफना दिए और उनकी कब्र पर बिस्किट-फूलमाला और पानी भी रख दिया. जहां कुत्तों को दफनाया गया था, उसके पास ही हनुमान जी का मंदिर है. पूजा करने आए लोगों ने कब्र देखकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

कुत्तों को दफनाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. स्थानीय लोगों का दावा है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में ऐसा किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

किदवई नगर थाना क्षेत्र में साईट नंबर वन रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास डबल पानी की टंकी का पार्क है. पार्क में कर्मचारी के लिए जल संस्थान ने एक कमरा बनवाया है, जो कुछ समय तक खाली पड़ा था. कुछ समय बाद उस कमरे में एक युवक रहने लगा. युवक को इस कमरे में रहते हुए सालों बीत गए. इसी कमरे के बगल में हनुमान जी का एक मंदिर है. मंदिर में चार कुत्ते और उनके छह बच्चे घूमते-फिरते थे. मंगलवार सुबह से सभी गायब थे.

जब खोजबीन की गई, तो कमरे के पीछे तीन से पांच कब्र बनी दिखीं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो कुत्तों की हत्या का खुलासा हुआ. स्थानीय लोग मंदिर के बगल वाले कमरे में रह रहे कल्लू नाम के युवक पर हत्या का शक जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और लाइटें भी तोड़ दी थीं. जांच में पुलिस को खून से सना एक डंडा कब्र के पास पड़ा मिला. स्थानीय लोग तंत्रमंत्र-टोना टोटका की वजह से कुत्तों की हत्या की बात मान रहे हैं.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!