सांड के साथ खेल रहा था युवकों का समूह, दो की कुचल कर दर्दनाक मौत

0
305
Photo: IANS
The Hindi Post

चेन्नई | तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के सिरावायल में बुधवार को पॉपुलर प्रतियोगिता जल्लीकट्टू के दौरान एक सांड ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला.

जिन दो लोगों की मौत हुई है उसमें 11 वर्षीय लड़का और 30 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश बिंदु के पास एक गुस्सैल सांड ने उन्हें घायल कर दिया.

दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. तमिलनाडु में पोंगल उत्सव के दौरान जल्लीकट्टू कार्यक्रम या बैल को वश में करने का आयोजन किया जाता है.

पोंगल – तमिलनाडु का सबसे बड़ा फसल उत्सव है और एक नए तमिल वर्ष के आगमन का प्रतीक है. तमिलनाडु राज्य के कई जिलों में जल्लीकट्टू के कई छोटे-बड़े आयोजन होते हैं, जिनमें लोगों की भारी भागीदारी होती है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post