दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले, अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी प्रत्याशियों के साथ की बैठक, भाजपा पर लगाया यह गंभीर आरोप

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले सियासी हलचल बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को अपने घर चाय पर चर्चा में बुलाया था.

बैठक से बाहर निकले आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के साथ एक बैठक की गई. उन्होंने कहा कि लगातार भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों को फोन आ रहे हैं. उन्हें पैसों का ऑफर किया जा रहा है. उन्हें तोड़ने की कोशिश हो रही है.

संदीप पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि कई फोन नंबर आम आदमी पार्टी की तरफ से मीडिया में प्रसारित भी किए गए हैं.

संदीप पाठक की तरह आम आदमी पार्टी के कई और नेता भी कह रहे है कि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भाजपा अपनी हार मान चुकी है और वह लगातार AAP के प्रत्याशियों को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक जब इस मीटिंग से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों के साथ एक औपचारिक मुलाकात की. उनका कहना है कि लगातार प्रत्याशियों को जो फोन आ रहे हैं, उन नंबरों को हमने सभी मीडिया में डिस्ट्रीब्यूट किया है.

इसके अलावा दुर्गेश पाठक ने यह भी कहा कि यह मीटिंग इसलिए बुलाई गई थी कि पिछले डेढ़ से 2 महीने से लगातार प्रत्याशी अपने इलाकों में जबरदस्त चुनाव प्रचार कर रहे थे. उनका क्या फीडबैक है और क्या समीकरण बनता दिखाई दे रहा है, इन बातों पर इस बैठक में चर्चा की गई.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!