नदी में तैरती मिली कार, कार में थे दो कंकाल, दोनों थे रिश्ते में देवर-भाभी, फैली सनसनी

The Hindi Post

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के स्थानीय लोगों को एक कार नदी में तैरती हुई दिखी. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को पानी से बाहर निकलवाया तो वे भी चौंक गए. कार में दो कंकाल थे. इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. यह मामला बुधवार का है.

पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान मिथलेश जाटव (30) और रिश्ते के देवर नीरज सखवार (34) के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथलेश और नीरज एक-दूसरे से प्यार करते थे और फरवरी में अपने घर से भाग गए थे.

सिहोनिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौड़ ने मीडिया को बताया कि गोपी गांव में कुंवारी नदी पर बने स्टॉप डैम में मिली कार से दो कंकाल बरामद किए गए.

पुलिस को पता चला कि बुरी तरह सड़ चुके शव एक पुरुष और एक महिला के थे. पुलिस ने मीडिया को बताया कि मिथलेश नीरज की चचेरी भाभी थी.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और 6 फरवरी को घर से भाग गए थे.

इस साल फरवरी में मिथलेश के पति मुकेश सखवार ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी बाजार गई थी और फिर वहां से उसके चचेरे भाई नीरज के साथ भाग गई. बीती 14 फरवरी को एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी क्योंकि परिवार के सदस्य उनके लौटने की उम्मीद कर रहे थे.

नीरज के बारे में पता चला है कि वह टैक्सी चलाता था. इसी से उसका घर चलता था. फरवरी से ही नीरज और उसकी गाड़ी का कुछ अता-पता नहीं था.

वही नर कंकाल की स्थिति देखकर पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते दोनों की हत्या की आशंका जता रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों शव सड़े हुए हालत में थे. कार पांच महीने से नदी में थी. जब नदी में पानी कम हुआ तब यह कार दिखाई दी. पुलिस ने बताया कि नीरज और मिथिलेश चचेरे देवर-भाभी थे. दोनों के घर वालों से पूछताछ के बाद पता चला कि उनमें प्रेम प्रसंग था. छह फरवरी को दोनों घर छोड़कर भाग गए थे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच होगी. यह जानने का प्रयास है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!