साजिद खान पर अभिनेत्री कनिष्का सोनी का बड़ा आरोप, ‘मुझे पेट दिखाने को कहा था’
मुंबई | शर्लिन चोपड़ा के बाद, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं अभिनेत्री कनिष्का सोनी ने कहा है कि फिल्म निर्माता और ‘बिग बॉस 16’ के प्रतियोगी साजिद खान ने उन्हें काम के सिलसिले में अपने घर पर आमंत्रित किया था और मुझसे गलत और नाजायज डिमांड की थी.
कनिष्का ने कहा कि उन्होंने एक दशक से अधिक समय बाद साजिद खान के बारे में बात करने का इसलिए मन बनाया है क्योंकि उन्हें (साजिद) एक टीवी रियलिटी शो के मौजूदा सीजन में शामिल किया गया है.
कनिष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके पूरी बात बताई है. उन्होंने कहा कि साजिद ने उन्हें 2008 में अपने घर (मुंबई के जुहू में) में आमंत्रित किया था. “जब मुझे हिचकिचाहट हुई तो साजिद ने कहा कि वह अपनी मां के साथ रहते हैं और मुझे डरने की कोई जरुरत नहीं है.”
हालाँकि, जब वह मैं साजिद से उनके घर पर मिली, तो उन्होंने मुझे अपना पेट दिखाने के लिए कहा. देखे वीडियो –
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क