दिवाली का तोहफा: कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी मंजूर की
नई दिल्ली | केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए दिवाली का तोहफा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में चार फीसदी वृद्धि को मंजूरी दे दी.
अब कर्मचारियों को 4 फीसदी ज्यादा रकम मिलेगी. यह 1 जुलाई 2022 से देय होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में इन भत्तों के भुगतान पर कुल 12,852 करोड़ रुपये का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा.
इस पर 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल 8,568 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
महंगाई भत्ता बढ़ोतरी केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों के लिए फायदेमंद होगी.
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों का महांगई भत्ता 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है.
आईएएनएस