क्या आप जानते हैं देश के किस चिड़ियाघर में पहले से पल रहा है चीता

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

हैदराबाद | हैदराबाद का नेहरू जूलॉजिकल पार्क कुछ खास है. वजह यह है कि यहां आने वाले वन्यप्रेमियों को चीता देखने को मिलता है. इस जू में एक चीता पला हुआ है. यह चीता इस जू को सऊदी अरब ने एक दशक पहले उपहार सरूप दिया था.

दरअसल, 2012 में सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद अल सऊद हैदराबाद आने थे. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने दो जोड़े अफ्रीकी शेर और चीते उपहार स्वरुप भारत को दिए थे.

विज्ञापन
विज्ञापन

शेरों और चीतों को नेहरू सऊदी अरब के राष्ट्रीय वन्यजीव अनुसंधान केंद्र से यहां लाया गया था. मादा चीता की तो दो साल पहले मौत हो गई थी, जबकि अब्दुल्ला नाम का नर चीता नेहरू जूलॉजिकल पार्क में पला हुआ है. मादा चीता हिबा का 2020 में आठ साल की उम्र में निधन हो गया था. वो पैरापलेजिया बीमारी की वजह से जिंदगी की जंग हार गई थी.

अब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर, आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया है. इन चीतों को प्रधानमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में एक खास बाड़े में छोड़ा.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!