यूपी: न्यूड वीडियो कॉल कर लोगो को ब्लैकमेल करने वाली 3 शातिर युवतियां गिरफ्तार, सरगना समेत 2 फरार
गाजियाबाद | गाजियाबाद पुलिस ने तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये युवतियां लोगों को न्यूड वीडियो कॉल कर पहले अपने जाल में फसांती थीं और फिर उन्हे ब्लैकमेल करती थी.
थाना विजयनगर पुलिस ने न्यूड वीडियो काल कर ब्लैकमैल कर पैसे हड़पने व साइबर अपराध करने वाली इन 3 शातिर युवतियों को गिरफ्तार किया है.
इस गैंग में शामिल एक महिला और एक व्यक्ति जो इस गैंग के सरगना बताये जा रहे है वो फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को इन युवतियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 3 वेब कैमरा, 2 आधार कार्ड, 2 चैक बुक, 2 पैन कार्ड, 2 लैपटॉप व 1 राउटर बरामद हुआ है.
गिरफ्तार हुई युवतियों ने बताया की स्ट्रिप चैट नामक एक वेबसाइट के माध्यम से यह लोगों से बात करके उनके नंबर हासिल करती थी. फिर उन्हें न्यूड वीडियो कॉल करती थीं और स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेती थी. इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेल करने का धंधा. युवतियां ऐसा करके मोटी रकम वसूलती थी.
पुलिस द्वारा पकड़ी गई इन युवतियों में से 2 की उम्र महज 19 साल है और एक युवती 26 साल की है. यह सभी पिछले 1 साल से इस काम में लगी हुई थी. पुलिस को इस गैंग के सरगना आकाश और उसकी महिला साथी रेनू की तलाश है. पुलिस ने जब इस गैंग के दो अकाउंट को चेक किया तो उसमें 13 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन पाया गया है.
फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और इन लोगों का पिछला रिकॉर्ड भी चेक कर रही है.
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि थाना विजयनगर में सैलून वर्ड नाम का एक पार्लर है जहां पर कुछ अवैध गतिविधि चल रही थी. जब पुलिस ने छापा मारकर इन युवतियों को गिरफ्तार किया तब इस पूरे गैंग का खुलासा हुआ.
आईएएनएस