नवजोत सिंह सिद्धू को कराया गया पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती
चंडीगढ़ | एक साल जेल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार को लीवर संबंधी समस्याओं के चलते चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर (PGIMER) के हेप्टोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया।.
सिद्धू ने कोर्ट में अर्जी देकर खराब सेहत के बारे में जानकारी दी और इलाज करवाने की इजाजत मांगी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
हेपेटोलॉजी विभाग के प्रमुख वीरेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा, “उनकी (सिद्धू की) स्थिति की और मूल्यांकन की जरूरत थी। उन्हें निगरानी में रखा गया है और अब उनकी हालत स्थिर है.”
सिद्धू को सुबह पटियाला की एक जेल से पीजीआईएमईआर लाया गया था.
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे